Aug 13, 2015

Kumar A. Bharati - कुमार अ. भारती

Kumar A. Bharati
1947 में पाकिस्तान से भारत आए मेघ भगतों को अलवर में ज़मीनें दिलवाने वाले इने-गिने लोगों में एडवोकेट दौलत राम जी का नाम बहुत महत्वपूर्ण है. मुझे उनके बारे में बहुत कुछ जानने की इच्छा थी. उसी सिलसिले में मैंने इंद्रजीत मेघ जी से अनिल कुमार भारती जी का फोन नंबर लेकर उन्हें फोन किया था. भारती जी ने बताया कि वे उन्हीं दौलतराम जी के सुपुत्र हैं. यह एक अद्भुत सरप्राइज़ था. भारती जी का फील्ड मुख्यतः रंगमंच है और इसी विषय के तहत वे 16 पुस्तकें लिख चुके हैं. जम्मू दूरदर्शन में वे कंट्रैक्चुअल आधार पर निर्देशक का कार्य भी करते हैं. इनका अपना शील्ड्स आदि बनाने का व्यवसाय है. जिस चीज़ ने मुझे अधिक आकर्षित किया वह यह थी कि वे जे. एंड के. में आरक्षण के हीरो रहे शहीद अमरनाथ भगत पर एक डाक्यूमेंट्री तैयार कर चुके हैं और मेघ भगतों के देरियों पर भी डाक्यूमैंट्री (दस्तावेज़ी फिल्म) बनाने का इरादा रखते हैं. साहित्य के क्षेत्र में कुछ अन्य मेघ भगतों ने कुछ कार्य किया है लेकिन नाटक जैसी विधा में अपनी पहचान डोगरी नाटकों द्वारा बनाने वाले वे पहले व्यक्ति हैं जो मेरी नज़र में आए हैं. उनका परिचय इस प्रकार है :-

नाम - अनिल कुमार

उपनाम - कुमार अ. भारती

जन्म - 08 अगस्त, 1956 (जालंधर, पंजाब में)

शिक्षा - बी.. ऑनर्स, डिप्लोमा एन.सी.वी.टी. और इलैक्ट्रॉनिक्स

पुरस्कार - जम्मू-कश्मीर कला, साहित्य और भाषा अकेडेमी, जम्मू. कुछ अन्य साहित्यिक संस्थाओं द्वारा नाट्य लेखन और अभिनय के क्षेत्र में पुरस्कृत.

संप्रति - दैनिक अख़बार कश्मीर टाईम्स में उप संपादक, 'खोज--जम्मू' समाचार-पत्र में संयुक्त संपादन, 'स्वर शिल्प प्रकाशन', जम्मू में निदेशक के रूप में कार्यरत.

प्रकाशित रचनाएँ - नाटक् उस मोड़ै पर, इक्क टुकड़ा ज़मीन दी तपाश, एक दिशा और, युग प्रवर्तक संत कबीर एवं जातिवाद, पुष्पांजलि, चल्ल मेरे हरणा टिच्चकटूँ, ग़लत व्याकरण, सूरज क़त्ल नहीं होते, कामदेव डॉटकाम, आओ छू लें गगन (शहीद अमरनाथ की जीवनी), डुग्गर दी अनमुल्ली लोक विरासत (भाग-1)

अप्रकाशित नाटक - पागलख़ाना, पासपोर्ट, हारा हुआ युद्ध, धारां रोई पेइयां, इंसानियत हाज़िर हो, ब्रह्मांड की सैर, कहानी औरत दी.
 
रूपांतरित नाटक - विसर्जन, राजरक्त, इक्क सुआल इह् बी, ख़ूनी पंजा, एक्स-रिफ्लैक्शन, अग्नि-बरखा, दी गवर्नमैंट इंस्पैक्टर, दी लास्ट कॉलोनी.

उनके ये टाइटल मुझे मिले हैं :-






कुमार अ. भारती
His new book named AAO CHOO LEIN GAGAN based on the life and ideology of Shaheed Amar Nath Bhagat released on 18-10-2015 in a function organised by B.J.P. at Jammu club. Book was released by Deputy Chief Minister of J&K Dr. Nirmal Singh. Present on the occasion were Priya Sethi State Minister for Education & culture, Dr. K.L. Bhagat M.L.A. Khour, Rajesh Gupta M.L.A. Jammu East & Youdh Veer Sethi senior B.J.P Leader.

No comments:

Post a Comment